Pappu Yadav Exclusive : Purnia से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर News Nation से खास बातचीत में बोले पप्पू यादव, मैं ना ही कोई आरोप लगाता हुं ना ही सुर्खिया बटोरता हुं, हम को अपनी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे, हम 2 लाख लोग जुट कर Purnia को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया था.