नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि ये सूचना गलत है। इस मामले में नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल कराई गई थी। बम की सूचना पूरी तरह से गलत है। मॉल्स में मॉक ड्रिल का अभियान चलाया गया था। जो मेल आया था उसका कोई मतलब नहीं है जांच किए जाने पर कहीं भी कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।
#noidatrafficpolice #noidanews #dlfmall #noidamall #noidasector18