Lucknow Bomb: राजधानी लखनऊ में आज तीन प्रमुख स्थानों पर बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। डायल 112 के माध्यम से मिली इस सूचना ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टेशन पर सुरक्षा बलों को चौकस कर दिया। सूचना के बाद पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड के साथ जांच अभियान चलाया। हालांकि, जांच के बाद यह सूचना पूरी तरह से झूठी निकली और बम की कोई भी सामग्री नहीं पाई गई। अब पुलिस फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।