Can people with high blood pressure donate blood: किसी दुर्घटना या अन्य हदासे रक्त बहने की वजह से हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में आप ब्लड डोनेशन से लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं। समय पर रक्त मिलने से हजारों लोगों को बचाया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर ब्लड डोनेशन करने से आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। ब्लड डोनेट (Blood Donate) करने से पहले डॉक्टर व्यक्ति की जांच करते हैं। जिन लोगों को गंभीर बीमारियां होती है, वह ब्लड डोनेशट नहीं करते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या ब्लड प्रेशर होने पर ब्लड डोनेट किया जा सकता है?
Donating blood also has many benefits for your health. Before donating blood, the doctor examines the person. People who have serious diseases do not donate blood. In such a situation, the question arises in the minds of many people whether blood can be donated if there is blood pressure?
#highbpblooddonate #highbpblooddonation #blooddonateinhighbp #highbpblooddonationprecaution #highbpblooddonationsideeffect #highbpblooddonationkarnachahiye #healthvideotoday #healthnewstoday
~HT.97~PR.111~ED.118~