Giriraj Singh का Lalu Prasad Yadav पर पलटवार, "उन्होंने केवल घोटाला ही किया है"

IANS INDIA 2024-08-14

Views 22

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद के ट्वीट पर हमला करते हुए कहा है कि मैं दूसरे के अनर्गल बयान पर कुछ बयान नहीं देता। उन्होंने कुछ किया भी नहीं केवल घोटाला ही घोटाला किया है और वह ऐसी बातें कह रहे हैं तो यह आश्चर्य हैं। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के 77 साल होने पर गिरिराज सिंह ने कहा "इस बात के लिए अगर कोई दोषी है तो वो कांग्रेस है क्योंकि नेहरू की परम इच्छा थी और इस पाप के सबसे बड़े भागीदार हैं और उस बंटवारे में जो हिंदू मारे गए, जो हिंदू वहां से भाग कर आए जिनकी लाशें आई, जो तय हुआ था नेहरू लियाकत पैक्ट उसे नेहरू ने पूरा नहीं किया। केवल मुसलमान की तुष्टिकरण किया। देश जो दंश झेल रहा है कांग्रेस और नेहरू के कारण। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर दिए तेजस्वी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव यह तो बता दें कि लालू राज में पति-पत्नी को कौन उठाकर लेकर जाता था ? किस राज्य में होता था। शोरूम से गाड़ियों को उठा लेना। जवाब तो दें। उस समय अपहरण उद्योग भी सबसे बड़ा उद्योग था। जिसके निर्माता आप लोग थे।

#girirajsingh #bihar #laluprasadyadav #tejashwiyadav #biharnews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS