Lalu Prasad Yadav : लालू प्रसाद यादव ने CM नीतीश कुमार पर हमला किया, लालू प्रसाद यादव कहा, नीतीश के लिए अब जगह नहीं है, नीतीश इस बार आएंगे तो जोर से धक्का देंगे, बता दें कि, Bihar में I.N.D.I.A गठबंधन की महारैली हुई, यह रैली Patna के गांधी मैदान में हुई, इस रैली में RJD, कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी और लेफ्ट के नेताओं ने शिरकत की.