GROUND REPORT IN KOTA: कोचिंग सिटी कोटा में परिजनों के साथ छात्रों ने खोली प्रशासन की पोल !

Views 955

GROUND REPORT Kota Coaching City News: देश की राजधानी दिल्ली में बिते दिनों बेसमेंट में हुए हादसे के बाद राजस्थान के हालातों को लेकर वन इंडिया हिंदी की टीम ने कोचिंग सिटी कोटा में पहुंच ग्राउंड जीरो पर पहुंच परिजनों के साथ छात्रों से बातचीत की।

राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 252 किमी दूर कोटा शहर जहां देश के कई राज्यों से लाखों स्टूडेंट हर साल पढ़ाई करने आते है। वन इंडिया हिंदी की टीम ने कोटा शहर के तलवंडी इलाके में पहुंच कर छात्रों और परिजनों से व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS