कोचिंग सिटी कोटा में लापरवाही की हद,परिवहन विभाग- ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी पड़ ना जाए भारी !

Views 194

Kota Education city Rajasthan News: देश की राजधानी दिल्ली में बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में पानी भरने के बाद हुए हादसे पर सियासत तो जमकर हुई लेकिन क्या इस हादसे से सरकार और अधिकारियों ने सबक लिया इसी की रियलिटी को जानने और चैक करने के लिए वन इंडिया हिंदी की टीम ने राजस्थान के कोटा के हालात देखे।

राजस्थान का कोटा वो शहर जहां देश का ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां से छात्र-छात्राएं कोचिंग करने के लिए नहीं हो। इस शहर में कई ख्यातनाम और ब्राइंडेड संस्थान सालों से स्थापित और संचालित हो रहे है। लेकिन इन कोचिंग संस्थानों के आगे आज भी प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी नतमस्तक ही नजर आ रहे है।


~HT.95~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS