Samastipur के Vidyapati Dham में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओ ने Ugna Mahadev का किया जलाभिषेक

IANS INDIA 2024-07-29

Views 17

बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापति प्रखंड अंतर्गत भक्ति व भगवान की पावन नगरी कहे जाने वाले विद्यापति धाम में सावन मास के दूसरे सोमवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरा विद्यापति धाम मंदिर परिसर बोल बम की गूंज से शिवमय हो गया । रविवार की रात से ही श्रद्धालुओ का मंदिर में आना शुरू हो गया था। श्रद्धालु निकटवर्ती सिमरिया घाट, झमटिया घाट, चमथा घाटों से गंगा का पवित्र जल भरकर उगना महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सुबह से ही अधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर मे पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं । साथ ही पूजा पाठ कर सुख शांति के लिए मन्नते मांग रहे हैं । वहीं भीड़ को देखते हुए प्रशासन की अच्छी व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को जलार्पण करने की सुविधा मिल रही है ।

#LordShiva #ShivaDevotees #MonthofSawan #Jalabhishek #Sawan #Samastipur #VidyapatiDham #UgnaMahadev

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS