आज सावन का दूसरा सोमवार है । रामनगरी अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है सुबह से ही दर्शन पूजन का दौर चल रहा है ।भगवान राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। जिसके चलते सुबह 3:00 बजे से ही सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ का द्वार खोल दिया गया।शिव भक्तों ने सरयु स्नान के पश्चात सरयू जल लेकर के नागेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। वहीं इस दौरान रामनगरी भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठी। सावन के चलते रामनगरी शिव भक्तों से गुलजार हो गई है।
#RamnagariAyodhya #LordShiva #ShivaDevotees #MonthofSawan #Jalabhishek #SiddhaPeethNageshwarNath #Sawan