26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। देश के अलग अलग इलाकों में इसको लेकर विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम में एनसीसी के छात्रों और भारतीय सेना के रिटायर्ड सैनिकों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक अध्यक्ष ब्रिगेडियर बलबीर सिंह ने कहा कि आज हम सब कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए इत्रित हुए हैं। कारगिल शौर्य यात्रा निकालने का प्लान किया है। इसमें हमारे पूर्व सैनिक, एनसीसी के बच्चे और जितने भी जम्मू के लोग एकत्रित हुए हैं वो सभी हिस्सा लेंगे। एनसीसी कैडेट जोरावर सिंह ने कहा कि भारत में एनसीसी को दूसरी फौज माना जाता है। कैसे देश के लिए उन शूरवीरों ने प्राणों की आहुति दी थी इसके बारे में पढ़ाया जाता है। एनसीसी का नारा है हमेशा एक साथ रहे और अनुशासन में रहें। इसके अलावा सनातन धर्म प्रधान जम्मू कश्मीर पुरुषोत्तम, एनसीसी की कैडेट वैशाली राजपूत और लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा ने भी कारगिल विजय दिवस को लेकर अपने विचार रखे।
#kargilvijaydiwas #kargilwar #jammukashmir #ncc #jammu #indianarmy #vikrambatra