रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कारगिल विजय दिवस पर कहा, "जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में रक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार किए हैं उसका परिणाम आज दिखाई दे रहा है। भारत में रक्षा उत्पादन 1 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। गौरव की बात है कि भारत में बने रक्षा उपकरणों का आज 80 देशों में निर्यात हो रहे हैं। 10 वर्ष पहले परिस्थितियां ऐसी थीं जब बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन आज भारत आत्मनिर्भर है। कांग्रेस के समय परिस्थिति ऐसी थी कि रक्षा मंत्री कहते थे कि सड़कें नहीं बनानी चाहिए। आज पीएम मोदी की सरकार ने सीमा क्षेत्रों में 6,800 किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाई हैं। कांग्रेस के समय में केवल घोटाले होते थे। बीजेपी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलती है ।
#AshwiniVaishnav #KargilVijayDiwas #pmmodi