26 जुलाई को देश कारगिल विजय दिवस मनाएगा। इस दिन भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से पाकिस्तानी सेना और घुसपैठिए आतंकियों को कारगिल की चोटी से खदेड़ भगाया था। कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों में कैप्टन विजयंत थापर भी शामिल थे। शहीद कैप्टन विजयंत थापर के परिवार ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि देश के सभी नागरिकों को कारगिल की लडाई याद रखनी चाहिए। कैप्टेन विजयंत थापर के पिता कर्नल वी .एन थापर ने कहा कि देश ने देखा कि किस तरह सेना के जवानों ने पाकिस्तान को पटखनी दी और विजयी हुए। मैंने 22 साल के बेटे को देश के लिए सेना में शहीद होते देखा। इस बलिदान को याद करते हुए आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि देशभक्ति सबसे पहले हो जीवन में देश की सेवा के लिए जरूरी नहीं है कि सेना में भर्ती हुआ जाए बल्कि वो जो भी काम कर रहे हैं वो अच्छे से करें। वहीं कैप्टन विजयंत थापर की मां तृप्ता थापर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर विजयंत थापर को ही नहीं बल्कि देश के सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और नौजवानों से अपील करती हूं कि जी भर के मेहनत करें क्योंकि मेहनत से ही सभी मुकाम हासिल किए जाते हैं।
#kargilvijaydiwas #kargilwar #captainvijayantthapar #captainvijayantthaparstory #indianarmy #pakistan