Kargil Vijay Diwas 2023: पूरा भारत हर साल 26 जुलाई को 'कारगिल विजय दिवस' मनाता है, ये दिन उन शहीदों के सम्मान और याद में मनाया जाता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। जी हां, आज से 24 साल पहले पाकिस्तान ने हमारी धरती कारगिल पर अपना हक जमाने की कोशिश की थी लेकिन हमारी शौर्य सेना के आगे उसकी एक ना चली और उसे अपने पांव पीछे खींचने ही पड़े थे। 2 महीने, 3 हफ्ते और दो दिन चले इसे युद्द में पाकिस्तान के हजारों सैनिक मारे गए थे और हमारे देश के 543 जवान शहीद हुए थे।
~HT.95~