Maharashtra: Raigad जिले में Heavy Rain के चलते पाली अंबा नदी का पुल बाढ़ के पानी से घिरा

IANS INDIA 2024-07-25

Views 64

महाराष्ट्र में मानसून कहर बरपा रहा है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लगातार पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे यहां की नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. पाली खोपोली राज्य राजमार्ग पर पाली अंबा नदी पुल बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। पाली अंबा नदी पुल मुंबई गोवा, मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। पुल पर पानी आने के चलते यात्रियों, छात्रों, श्रमिकों को घंटों तक फंसा रहना पड़ा, जिसकी वजह से पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। दरअसल पुराने पुल पर हर साल पानी भरता है, इसलिए करोड़ों की धनराशि खर्च कर नया पुल बनाया गया, लेकिन समस्या अब भी वैसें की वैसे ही है, इसलिए यात्री आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.

#MumbaiRain #Maharashtraweather #Raigad #PaliAmbariver

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS