महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र में संदिग्ध नाव और जिले के भारदखोल बीच पर लाइफबोट मिलने से हड़कंप मच गया. नाव से AK-47, राइफलें और कुछ कारतूस की बरामदगी हुई है. हालांकि इस पर कोई मौजूद नहीं था. पुलिस ने दोनों नावों को जब्त कर लिया है. हथियारों की बरामदगी के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि नाव पर विस्फोटक मिलने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने फिलहाल किसी भी तरह के टेरर एंगल से इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि जांच जारी है.
#DevendraFadnavis #BJP #Raigad #Harihareshwar #Maharashtra #EknathShinde #ShivSena #Konkan #AK47 #Rifles #HWNews