मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि देश में सभी टैक्सपेयर्स सर्विसेज का डिजिटलाइजेशन कर दिया गया है। इसके अलावा जीएसटी, इनकम टैक्स और कस्टम्स से जुड़ी तमाम सेवाओं को भी आगामी 2 सालों में डिजिटलाइज कर पेपरलेस कर दिया जाएगा। हम टैक्स डिस्प्यूट से जुड़ी अपीलों को निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति बढ़ाएंगे। मैं इनकम टैक्स से जुड़े विवादों के समाधान के लिए ‘विवाद से विश्वास’ योजना का भी प्रस्ताव रख रही हूं।
#Unionbudget2024 #parliamentbudgetsession #financeminister #Nirmalasitharaman #modigovernment3.0 #loksabha