शासकीय कर्मचारियों के RSS की शाखाओं पर जाने पर लगी रोक हटाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मैं समझता हूं लगभग 60 साल पहले लगी इस रोक को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज हटा दिया है। केंद्र सरकार का यह बिल्कुल गलत निर्णय है। क्योंकि जिस RSS की शाखा को वल्लभभाई पटेल ने प्रतिबंधित कर दिया था। एक संवैधानिक संस्था को एक विचारधारा से जोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है और कर्मचारियों को डरा धमकाकर अपनी शाखा में शामिल करने का काम कर रही है। मैं समझता हूं यह कर्मचारियों पर दवाब बनाकर पार्टी से जोड़ने का काम करेगी।
#RSS #ChattisgarhCongress #DeepakBaij #GovtEmployee #BJP #Politics