धीरेंद्र शास्त्री पर विवाद BJP-RSS की साजिश:कांग्रेस MLA।Controversy over Dhirendra Shastri BJP-RSS conspiracy: Congress MLA

Kesrinewsbharat 2023-01-23

Views 146

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर नागपुर से शुरू हुआ विवाद हर रोज नए मोड़ ले रहा है। नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी, तो भाजपा नेता उनके समर्थन में आ गए। अब कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए विवाद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की साजिश बताया है। वहीं मप्र सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने धीरेंद्र शास्त्री के विरोधियों को देशद्रोही बताया हैकांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि यह सब RSS-BJP की साजिश है। उन्होंने कहा, नागपुर में RSS का हेड क्वार्टर है। महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है। विवाद वहीं से क्यों उठा? जब उनसे पूछा गया कि आपकी ही पार्टी के नेता डॉ. गोविंद सिंह कह रहे हैं कि वे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जानते ही नहीं, फर्जी शास्त्रियों के लिए उनके यहां कोई जगह नहीं है। इस पर शर्मा ने कहा कि बागेश्वर महाराज को हनुमान जी के सिद्ध मंदिर से आशीर्वाद मिला हुआ है।

मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- ऐसे षड्यंत्र बरसों से चले आ रहे हैं

मध्यप्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा है कि जो लोग धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं, वे केवल और केवल देशद्रोही हैं। जब-जब राष्ट्रद्रोहियों को कष्ट होगा कि सनातन दृढ़ता से मजबूती से खड़ा है, तब तक इस प्रकार के षड्यंत्र बरसों से चले आ रहे हैं। ये जो लोग धीरेंद्र शास्त्री के पीछे पड़े हैं, वे और कुछ नहीं देशद्रोही हैं।

कांग्रेस विधायक शर्मा बोले- शास्त्री को चैलेंज करना निंदनीय

भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक पीसी शर्मा ने दैनिक भास्कर से चर्चा में कहा- BJP इस तरह के इवेंट करती है। पहले चीजों को उठा देना और फिर विवाद करना, ये BJP का काम है। ये विवाद नागपुर से उठ रहा है, जहां RSS का गढ़ है। ऐसी चीजें क्यों उठ रही हैं वहां से, ये अपने आप में बड़ा सवाल है। बागेश्वर के शास्त्री को चैलेंज करने का काम महाराष्ट्र की एक समिति कर रही है, जहां BJP की सरकार है। मैं समझता हूं कि ये उचित नहीं हैं। ऐसा चैलेंज करना निंदनीय है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS