महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, तीनों पार्टी प्रमुख पार्टी है वह अपने-अपने सीटों पर असेसमेंट कर रही है सभी पार्टी को अधिकार है कि पूरे सीटों के ऊपर अपनी ताकत क्या है हम कहां लड़ सकते हैं उस बारे में अपना असेसमेंट करके फाइनली हम एक साथ बैठेंगे तो सीट का आदान-प्रदान होगा। संजय राउत ने कहा, मुंबई हमेशा से शिवसेना का गढ़ रहा है। चाहे मुंबई नगर निगम हो या ज्यादातर विधानसभा और लोकसभा सीटें, हम यहाँ जीतते रहे हैं। कांग्रेस को पश्चिमी महाराष्ट्र में ज़्यादा सीटें मिल सकती हैं और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को भी वहाँ ज़्यादा सीटें मिल सकती हैं। मुंबई में शिवसेना का प्रभाव हमेशा रहा है तो उस हिसाब से सीटों का बंटवारा आगे हो जाएगा।
#seatsharing #Mumbai #SanjayRaut #ShivSena #NCP #Congress