शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ करते है और परीक्षा पर चर्चा भी करते है लेकिन देश में परीक्षा के नाम पर जो धोखाधड़ी हो रही है उस पर चर्चा नहीं करेंगे, लाखों युवाओं के भविष्य का सवाल है उस पर बात नहीं करेंगे, इटली में जाकर चर्चा जरूर कर रहे है लेकिन हम सवाल पूछे तो बोलते है आप पीएम से सवाल करते है.”
#pmmodi #sanjayrauttargetpmmodi #sanjayraut #shivsena #bjp #ubt #maharashtra #narendramodi #pminmumbai