यूपी की राजधानी लखनऊ में धर्मगुरु और मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यगिरी ने बरेली के मौलाना तौकीर रजा के हिंदू लड़के-लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित कराकर उनकी शादी कराने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सनातन धर्म के बच्चे कभी भी हलाला और खतना के शिकार नहीं होना चाहेंगे लेकिन अगर प्रशासन ये आदेश देता है तो उसे भरपूर विरोध झेलना होगा। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है ऐसे में सभी व्यस्त होते हैं, ऐसे में संभव है कि सुनियोजित ढंग से साजिश के तहत ये कार्यक्रम कराया जा रहा हो। अगर परमिशन दी गई तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा, उन्होंने साजिश के तहत 21 जुलाई की तारीख रखी, जिससे हिंदू धर्म के संतों की सहभागिता न हो पाए। तौकीर जी से आग्रह है कोई भी हिंदू लड़की और लड़का इस्लाम की ओर जाना नहीं चाहता और आप सामूहिक धर्म परिवर्तन क्यों करना चाहते हैं, तौकीर रजा इसमें अपनी सहभागिता न दें तो बेहतर होगा।
#Maulanatauqeerraza #upnews #lucknow #upnews #mahantdivyagiri #islam #bareily