दिल्ली विश्वविद्यालय में डीयू छात्रसंघ के दफ्तर में तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डीयू छात्रसंघ के दफ्तर में रविवार तड़के 3 बजे घुसकर तोड़फोड़ की गई। छात्रसंघ ने इस हमले का आरोप कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई पर लगाया है। इस मामले में डूसू की सचिव अपराजिता ने आईएएनएस से कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई, NSUI के गुंडों नें भगवान राम, हनुमान की मूर्तियों को भी तोड़ दिया। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के उपाध्यक्ष जल्द से जल्द इस्तीफा दें। ABVP की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने बताया कि कल का दिन हमारे लिए काला दिन था। करीब 40 गुंडों नें इस हमले को अंजाम दिया। छात्राएं डरी हुईं हैं। ABVP दिल्ली के प्रदेश सचिव हर्ष अत्री ने बताया कि कई दिनों से इस घटना का प्रयास किया जा रहा है। कैंपस को अय्याशी का अड्डा बनाने की साजिश है। भगवान राम, हनुमान और स्वामी विवेकानंद की मूर्तियों को भी तोड़ा गया। ऐसे संगठन का यहां कोई काम नहीं है।
#Delhiuniversity #delhiuniversitystudentsunion #dusu #abvp #nsui #dusuofficeattack