दिल्ली विश्वविद्यालय में डीयू छात्रसंघ के दफ्तर में तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डीयू छात्रसंघ के दफ्तर में रविवार तड़के 3 बजे घुसकर तोड़फोड़ की गई। छात्रसंघ ने इस हमले का आरोप कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई पर लगाया है। इस मामले में डूसू के संयुक्त सचिव सचिन बैंसला ने आईएएनएस से कहा कि NSUI का चेहरा सुबह 3 बजे उजागर हुआ है। मैं पूछना चाहता हूं कि 3 बजे कौन सी मीटिंग चल रही थी। उन्होंने भगवान की मूर्ति और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भी तोड़ दी। संसद में राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू हिंसा करते हैं, जो आज NSUI कर रही है। इस पर राहुल गांधी क्या कहेंगे। वे वास्तव में हिंदू धर्म से नफरत करते हैं। यह कोई छोटी बात नहीं है। वहीं छात्रसंघ के अध्यक्ष तुषार डेढा ने कहा कि ये महज आरोप नहीं है, ये सच्चाई है आप जाकर ऑफिस में देख सकते हैं। पहले उन्होंने बैठकर शराब पी और उसके बाद उन्होंने हमारे दफ्तर में तोड़फोड़ मचाई। आप मेरे दफ्तर की हालत भी देख सकते हैं। हम पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे और इस मामले की जांच की मांग करेंगे। NSUI को आज मैं नेशनल शराबी यूनियन ऑफ इंडिया घोषित करता हूं।
#Delhiuniversity #delhiuniversitystudentsunion #dusu #abvp #nsui #dusuofficeattack #delhinews