मालाखेड़ा तहसील के मिर्जापुर गांव में जोहड और मुख्य रास्ते पर दंबगों ने कब्जा जमा लिया है। गांव के लोगों ने सर्वसमिति से अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन दंबगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। गांव के जमीन रेकॉर्ड के अनुसार 50 से 60 फीट चौडा रास्ता था, लेकिन रोड के दोनों और दंबगों ने अतिक्रमण करने के बाद अब रोड केवल 10 से 12 फीट का ही रह गया है। रास्ता सकड़ा होने के कारण आए दिन स्कूल बसें और वाहन चालकों के वाहन रास्ते में फंस जाते है। कई लोगों ने अपने घर के सामने चबुतारा बना लिए है और पत्थर भी डाल दिए गए हैं।