फार्मा प्रोडक्ट्स बनाने वाली भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी, एमक्योर फार्मा (Emcure Pharmaceuticals) का IPO खुल गया है और निवेशक इसमें 5 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी कहां करेगी IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल, क्या है विस्तार की strategy, जानें इन सभी सवालों के जवाब कंपनी के MD & CEO, सतीश मेहता (Satish Mehta) और डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) से.