Shark Tank India अब एक काफी ज्यादा फेमस शो बन चुका है. इस शो में लोग अपने नए-नए और अनोखे बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं। जिसे वो जज के सामने रखते हैं। उसके बाद अगर जज को उनका प्लान पसंद आता है तो वह उन्हें आगे के लिए भी फंडिंग करते हैं। अब आपके मन में यह सवाल भी उठ रहा होगा कि आखिर इन सभी बिजनेस आइडिया और स्टार्टअप को फंड करने वाले जज की नेटवर्थ क्या है और उनके पास कितने पैसे हैं।आज हम बात कर रहे हैं शार्क टैंक की जज नमिता थापर की। जानते हैं इनकी नेटवर्थ और ये एक एपिसोड का कितना चार्ज करती हैं.
#namitathapar #sharktank #emcure #sharktankindia
~HT.99~ED.148~PR.147~