कल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था जिसपर बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, राहुल गांधी ने कल अपने भाषण में काफी इन एक्यूरेट चीजे कही हैं जैसे की उन्होंने कहा अग्निवीरों को शाहदत के बाद मुआवजा नहीं मिलता है, ये बात बिल्कुल गलत है. बांसुरी स्वराज ने बताया की 1 करोड़ रुपये तक का मुआवजा दिया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा सरकार एमएसपी नहीं दे रही है और ये बिलकुल गलत है. बांसुरी ने कहा राहुल गांधी ने तीसरी गलत स्टेटमेंट यह दी है कि बीजेपी किसानों को आतंकवादी कहती है और ये सरासर असत्य है. उन्होंने कहा बीजेपी के किसी नेता ने या मोदी सरकार के किसी सदस्य ने आज तक किसी भी किसान को आतंकवादी नहीं कहा है और राहुल गांधी ने ये बात सदन को गुमराह करने के लिए कही है.
#bansuriswaraj #rahulgandhi #loksabha #bjp