लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, राहुल गांधी ने सभी धर्म की बात करते हुए कहा कि सभी धर्म प्यार और अहिंसा की बात करते हैं बीजेपी जो नकारात्मक राजनीति करती है हिंदू मुसलमान की राजनीति करती है उसके लिए राहुल गांधी बोल रहे थे, किसी धर्म के लिए राहुल गांधी ने टिप्पणी नहीं की है. फखरुल हसन चांद ने कहा, बीजेपी नकारात्मक राजनीति से हटना नहीं चाहती वो बेरोजगारी, महंगाई, किसान- मजदूर पर बात नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में देश के गरीब किसान और महिला के मुद्दे को उठाया है यही वो मुद्दे हैं जो बीजेपी को चुभ रहे हैं. बीजेपी असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है लेकिन समाजवादी पार्टी बीजेपी से मुद्दों पर सवाल पूछती रहेगी.
#HinduMuslimpolitics #RahulGandhi #FakhrulHasanChand #BJP , #ParliamentSession2024 #Parliamentspeech