UP में कानून व्यवस्था, रोजगार और पेपर लीक पर नए Chief Secretary Manoj Singh ने कही बड़ी बात

IANS INDIA 2024-07-02

Views 12

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 1988 बैच के आईएएस मनोज कुमार स‍िंह ने मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल ली है। उनके पास अभी तक आइआइडीसी, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, सीईओ यूपीडा जैसे कई अहम पद रहे हैं। मुख्य सचिव बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएं क्या होंगी। जनता को किस तरह न्याय मिल सके उनकी समस्या का कैसे त्वरित निराकरण होगा, ऐसे तमाम मुद्दों पर उन्होंने आईएएनएस से खुलकर बातचीत की। राज्य की कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के उपायों पर उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास होगा कि हमारी पुलिस के लोग अच्छे सामंजस्य के साथ इस व्यवस्था को सुदृढ़ और मजबूत करें। यूपी में निजी और सरकारी क्षेत्र के रोजगार के लिए क्या योजना है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी इस पर जो हमारे नियुक्ति विभाग और जितने भी विभाग हैं उनमें जो वैकेंसी हैं उनको इकट्ठा करके और चयन के अलग अलग माध्यमों से उसको तुरंत भरने के लिए निर्देश दिए हैं। इस प्रक्रिया में और तेजी लाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में पेपर लीक की घटनाओं पर रोकथाम करने को लेकर उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर समस्या है और इसको लेकर मुख्यमंत्री काफी चिंतित हैं। मेरा यह मानना है कि जिले में जहां केंद्र पड़ते हैं वहां बहुत अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज और स्कूल में ही होने चाहिए। साथ ही जिस दिन परीक्षा है उसके एक दिन आगे पीछे और बाद में जो प्रशासनिक और पुलिस के लोग हैं उनको आपस में सामंजस्य बैठाकर और पूरी गंभीरता के साथ ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ये परीक्षाएं निष्पक्ष और सही तरीके से संपन्न हो सकें।

#Uttarpradesh #upnews #upchiefsecretary #manojkumarsingh #uttarpradeshchiefsecretary #cmyogiadityanath

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS