UP के नए Chief Secretary Manoj Singh ने IANS से खास बातचीत में बताई अपनी प्राथमिकता

IANS INDIA 2024-07-02

Views 6

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 1988 बैच के आईएएस मनोज कुमार स‍िंह ने मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल ली है। उनके पास अभी तक आइआइडीसी, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, सीईओ यूपीडा जैसे कई अहम पद रहे हैं। मुख्य सचिव बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएं क्या होंगी। जनता को किस तरह न्याय मिल सके उनकी समस्या का कैसे त्वरित निराकरण होगा, ऐसे तमाम मुद्दों पर उन्होंने आईएएनएस से खुलकर बातचीत की। नई जिम्मेदारी मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो वरियताएं और प्राथमिकताएं तय की हैं प्रदेश के 24 करोड़ लोगों के आर्थिक उन्नयन और उनकी खुशहाली के लिए। उनके सपने को साकार करना हमारी पहली प्राथमिकता है। वहीं अगले साल होने वाले कुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे पर हम लोग काम कर रहे हैं कि मेन कैरिज वे जो दिसंबर 2024 तक चालू किया जाए। वहां दो पैकेज के स्ट्रेस ऐसे हैं जहां ग्राउंड वाटर काफी ऊपर है, तो गर्मियों में भी वहां मिट्टी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो पा रही थी। हमारा प्रयास है कि दिसंबर 2024 तक मेन कैरिज वे चालू किया जाए। वहीं सांसद, विधायकों द्वारा अधिकारियों के फोन न उठाने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि आप सही कह रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री लगातार निर्देश देते रहते हैं और ये मामला जवाबदेही का है, जो हमारे फील्ड लेवल के अधिकारी हैं, उन्हें 10 बजे से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से दफ्तर में बैठना चाहिए। जनता की शिकायतों, सुझावों को सुनने की बात है ये यहां से इंश्योर किया जाएगा कि मुख्यमंत्री के इस विषय पर जो निर्देश हैं उसका सही तरीके से पालन किया जाए।

#Uttarpradesh #upnews #upchiefsecretary #manojkumarsingh #uttarpradeshchiefsecretary #cmyogiadityanath

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS