दिल्ली में आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई जिसमें कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया है. बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में घोषणा की है और सारी अफवाहों का बाजार बंद कर दिया है की वो अब इसी गठबंधन में एनडीए में रहेंगे. उन्होंने बताया बिहार में जो कमजोर तबकों के लिए जातिगत जनगणना हुई थी उसको हाई कोर्ट ने रद्द किया है पार्टी उसके लिए सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी. इसके साथ ही केसी त्यागी ने कहा नीतीश कुमार कई तरह के मामलों में व्यस्त हैं जिसमें सरकार भी है और आने वाला चुनाव भी है इसलिए उन्होंने अपने काम के बंटवारे के लिए संजय झा को पार्टी का कार्यवाहक घोषित किया है.
#JDU #SanjayJha #JDUexecutivemeeting #KCTyagi #NDA #BiharPolitics #JDUNationalExecutiveMeeting #NitishKumar #LalanSingh #SanjayJha