Darbhanga Airport पर Flight में देरी को लेकर यात्रियों ने काटा हंगामा

IANS INDIA 2024-06-29

Views 4

दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की सुबह की फ्लाइट 5 घंटे लेट होने से नाराज यात्रियों ने हंगामा किया। नाराज यात्रियों का आरोप है कि ऊंची कीमत पर टिकट लेने के बावजूद एयरलाइन की ओर से विलंब की सूचना यात्रियों को समय पर नहीं दी गई। एयरपोर्ट पर न तो बैठने की व्यवस्था है। न ही खाना पानी मुहैया कराया गया है। सीनियर स्टाफ बाहर नहीं आ रहे हैं। 14 हजार देकर हम लोग यात्रा करने आते हैं। इस तरह की व्यवस्था से सब पैसा बर्बाद हो जाता है।

#SpiceJet #DarbhangaAirport #FlightDelay #IndianAviation #Bihar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS