Akhilesh Yadav द्वारा Awadhesh Prasad को Ayodhya का राजा कहने पर IANS से बोले Sanjay Nishad

IANS INDIA 2024-06-28

Views 7

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद को 'अयोध्या का राजा' कहा है, इसको लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने आईएएनएस से कहा कि लोकतंत्र में किसी को राजा कहना न्यायोचित नहीं है। क्योंकि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि जनसेवक होता है। और सेवक सेवा करता है, राजा आदेश देता है, भगवान राम ने कमजोरों को गले लगाया, दुख को खत्म कर सुख देने की नीति बनाई, जिस पार्टी ने कमजोरों के आरक्षण का बिल फाड़ दिया हो, सामाजिक न्याय की रिपोर्ट का विरोध किया हो, ये कौन से राजा की बात करते हैं? आज के लोकतंत्र में राजा किसी को कहना उचित नहीं है। अखिलेश यादव की ओर से यूपी की कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताए जाने पर संजय निषाद ने कहा कि अराजकता की बात वो न करें। अखिलेश यादव को अपना समय देखना चाहिए, तब कितना अपराध होता था, हम जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS