18वीं लोकसभा के पहले सत्र में ओम बिरला को एक बार फिर स्पीकर पद के लिए चुन लिया गया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि मैं आपको दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर पूरे विपक्ष की ओर से बधाई देता हूं। ये सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम संरक्षक हैं। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति होती है लेकिन विपक्ष भी भारतीय नागरिकों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार पिछली बार के मुकाबले विपक्ष ज्यादा भारतीयों का प्रतिनिधित्व इस सदन में कर रहा है।
#rahulgandhi #rahulgandhispeech #ombirla #18thloksabha #leaderofopposition #parliamentsession