18वीं लोकसभा के पहले सत्र में ओम बिरला को एक बार फिर स्पीकर पद के लिए चुन लिया गया। सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा का स्पीकर चुने जाने के लिए बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदरणीय अध्यक्ष जी आपने बड़े सरल और सटीक तरीके से और कभी कभी कठोरता के साथ भी फैसले लिए हैं। मैं जानता हूं कि ऐसे निर्णय आपको पीड़ा भी देते हैं लेकिन आपने सदन की परंपरा को बनाने का प्रयास किया इस साहसपूर्ण काम के लिए भी आदरणीय अध्यक्ष जी आप अभिनंदन के अधिकारी हैं। आपकी अध्यक्षता में ये 18वीं लोकसभा भी बहुत सफलतापूर्वक देश के नागरिकों के सपनों को पूर्ण करेगी।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #ombirla #18thloksabha #leaderofthehouse #leaderofopposition #parliamentsession