राज्य सरकार के जांच दल की रिपोर्ट आधार पर पंचायत समिति कल्याणपुर की तीन ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए का घोटाला सामने आया है। राशि वसूलने और सरपंचों को निलंबित करने के आदेश किए गए हैं।
विकास अधिकारी चंपालाल देवडा ने बताया कि ग्राम पंचायत बलाऊ जाटी, ढाणी सांखला, कोरना में किए गए कार्यों की जांच की। दल कमेटी ने उक्त ग्राम पंचायतों में टांकों के साथ भूमि समतलीकरण, मेड बंदी, डीसीबी कार्य मौके पर नहीं किया गया हैा। ग्राम पंचायत बलाऊ जाटी 5 करोड़ 19 लाख , ढाणी सांखला 2 करोड़ 40 लाख, कोरना 81 लाख के कार्य में अत्यंत गंभीर अनियमितता पाई गई।