भारतीय योग गुरु Acharya Pratishtha ने बताया किन 'दो नरेंद्र' ने दुनिया में योग का लहराया परचम

IANS INDIA 2024-06-20

Views 13

21 जून को पूरे देश में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. योग दिवस के अवसर पर भारतीय योग गुरु और मोक्षायतन योग संस्थान की डायरेक्टर आचार्य प्रतिष्ठा ने कहा,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं है ये तो जीवन भर का उत्सव है और उसका जीवंत उदाहरण हमारे प्रधानमंत्री जी ने दिया है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक, जन-जन तक योग पहुंचे. उन्होंने कहा योग महत्वपूर्ण है क्योंकि योग हमारी संस्कृति है. जीवन में हम जो भी प्राप्त करना चाहते हैं वो हम योग के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. योग ही वो विद्या है जो मनुष्य के एक-एक पहलू को छूती है. आचार्य प्रतिष्ठा ने कहा एक नरेंद्र तब निकले थे जिन्होंने दुनिया भर में योग का परचम लहराया और उन्हें विवेकानंद के नाम से जाना गया और एक नरेंद्र अब दुनिया भर में योग का परचम लहरा रहे हैं.

#AcharyPratishtha #Indianyogaguru #MokshayatanYogSansthan #InternationalYogaDay2024 #narendramodi #vivekananda

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS