On the 5th International Yoga Day, PM Narendra Modi said he, wanted to make yoga an integral part of lives of the poor as he led 30,000 people performing asanas at a massive event in Jharkhand's Capital Ranchi and he said, Yoga Belongs to All and Everyone Belongs to Yoga.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची से योग दिवस का जश्न 40,000 लोगों के साथ योग कर मनाया । पीएम मोदी ने इस दौरान योग को लेकर कई खुलासे किए और रांची में योग पर कई बड़ी बातें भी की । पीएम मोदी ने योग को जाति धर्म से ऊपर बताया तो वहीं योग सबका है और सब योग के हैं कहकर लोगों को प्रोत्साहित किया ।
#Internationalyogaday #Narendramodi #Ranchi