शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, ''छगन भुजबल कभी शिवसेना में थे, फिर कांग्रेस में और अब अजित पवार के एनसीपी गुट में हैं. अब उनका शिवसेना से कोई संबंध नहीं है. हम नकारात्मक माहौल नहीं बनाना चाहते.'' भाजपा, शुरू में एक डबल इंजन पार्टी, अब राज ठाकरे के साथ चार इंजन वाला गठबंधन बन गई है, लेकिन ये सभी इंजन बंद हो जाएंगे, और महा विकास अघाड़ी आगे बढ़ेगी।''
#sanjayraut #shivsenaubt #maharashtranews