DEE Development Engineers IPO: पाइपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर, DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स का IPO आज से खुल गया है और निवेशक इसमें 21 जून तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी IPO के जरिए 418 करोड़ रुपये का फंड जुटा रही है. कैसे होगा इस फंड का इस्तेमाल, क्या है ग्रोथ प्लान? जानिए कंपनी के चेयरमैन के.एल बंसल ( KL Bansal) और CFO समीर अग्रवाल (Sameer Agarwal) से.