मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है. अब सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि बजट कब पेश होगा? इस पर सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जुलाई के तीसरे हफ्ते में बजट पेश हो सकता है. यहां आपको बता दें कि सरकार का कार्यकाल जब खत्म हो रहा होता है. उस समय सरकार पूर्ण बजट नहीं लाकर अंतरिम बजट लाती है. इसका मतलब ये है जब तक सरकार बन नहीं जाती तब के लिए आमदनी और खर्चों का ब्यौरा दिया जाता है.
#nirmalasitharaman #financeminsitry #nda3.0 #ndacabinet #modigovernment #financeminsiter #businessnews #modi3.0
~PR.147~ED.148~