आज 1 फरवरी को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश कर रही हैं. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. इस बजट से आम नागरिकों को काफी उम्मीद है. GoodReturns पर देखिए बजट की कवरेज. निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स पर बड़ी राहत दी है और टैक्स सिस्टम में बदलाव किया है. देखिए रिपोर्ट
#incometax #NirmalaSitharaman #UnionBudget2023