नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा होकर जाने वाली कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

Patrika 2024-06-12

Views 75

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर एवं भोपाल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा होकर जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण काम के चलते मालखेड़ी स्टेशन पर 16 जून से 5 जुलाई तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 6 से 10 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग काम प्रस्तावित है। इसी प्रकार महादेवखेड़ी स्टेशन पर 12 जून से 5 जुलाई तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 6 जुलाई से 10 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली कई गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

1. गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस 20, 27 जून, 04 एवं 11 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 17, 24 जून, 01 और 8 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 04-04 ट्रिप निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-कोलकाता शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट 29 जून एवं 06 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 20972 कोलकाता शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट 30 जून एवं 07 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी।

3. गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट 16, 23, 30 जून और 07 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 19, 26, 03 एवं 10 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 04-04 ट्रिप निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 21, 28 एवं 05 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 23, 30 एवं 07 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 03-03 ट्रिप निरस्त रहेगी।

5. गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जून एवं 04 जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जून एवं 06 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जून एवं 04 जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जून एवं 06 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी।

7. गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 एवं 08 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 एवं 09 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जून एवं 07 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 एवं 08 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी।

9. गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल 22 एवं 29 जून तथा गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा 23 एवं 30 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS