कोटा. कोटा मंडल के बयाना स्टेशन पर 20 से 22 फरवरी तक प्री नाॅन इंटरलाकिंग एवं 23 से 28 फरवरी तक नाॅन इंटरलाकिंग कार्य के कारण इस मार्ग से होकर जाने वाली कई जोड़ी गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्ण व आंशिक निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए है।