J&K के Kathua में आतंकियों ने स्थानीय लोगों पर की फायरिंग, Police Encounter में एक आतंकवादी हुआ ढेर

IANS INDIA 2024-06-12

Views 0

रियासी जिले के शिव खोड़ी इलाके में 9 जून को हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू संभाग के ही कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में आतंकियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. वहीं डोडा के छतरकला इलाके में भी आतंकियों ने सेना पर हमला किया है जिसके बाद तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक 11 जून की शाम करीब 7.15 बजे, दो से लेकर तीन संदिग्ध आतंकियों ने सोहल गांव के एक घर में दरवाजा खटखटा कर खाना और पानी मांगा. लेकिन सिविलियन को कुछ शक हुआ जिसके बाद जब उनके द्वारा खाना पानी देने से मना किया गया तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कुछ स्थानीय घायल हुए हैं. इसके बाद सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और आतंकियों को घेरा और दो आतंकवादियों में से एक को कल रात मुठभेड़ में मार गिराया गया। अन्य आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

#Jammu Kashmir #Kathua #Terrorist Attack #One Suspect Killed #security #forces #Kathua and Doda encounter #Suspected Pak terrorist killed

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS