महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देश में एनडीए की सरकार बनने, पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने, महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों और इंडी गठबंधन की हार पर आईएएनएस से खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारे बालासाहेब ठाकरे जी की विचारधारा वाली शिवसेना ने भी मोदी जी को समर्थन दिया है और जल्द ही मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे तीसरी बार, ये भी पिछले 40-50 सालों में हिस्टोरिक मूवमेंट होगी जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनने जा रहे हैं और यह हमारे सबके लिए खुशी की बात है। महाराष्ट्र के नतीजों पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि बड़े पैमाने पर झूठे नैरेटिव फैलाए गए, अफवाहें फैलाई गईं कि संविधान बदल जाएगा, रिजर्वेशन खत्म कर दिया जाएगा। जो भ्रम पैदा किया गया यह जरूर लोगों के सामने आएगा वोट बैंक की जो राजनीति हुई है वो लोगों को पता चलेगी और निश्चित रूप से जिन्होंने वोट बैंक की राजनीति की है उनके असली चेहरे भी सामने आएंगे। विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सरकार रोके जाने के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं था उनके पास सिर्फ एक ही एजेंडा था मोदी हटाओ लेकिन मोदी जी के पास एजेंडा था देश के विकास का, डेवलपमेंट का, देश की प्रगति का। विपक्ष के लोगों ने झूठ फैलाए प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकास की राह दिखाई।
#LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #ndaparliamentarypartymeeting #newdelhi #narendramodi, #parliamentarypartymeetingvideo #ians #eknathshinde