Chirag Paswan, LJP (R) और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर सबसे युवा सांसद शांभवी चौधरी Exclusive

IANS INDIA 2024-06-08

Views 7

लोकसभा चुनाव के नतीजों में बिहार की समस्तीपुर सीट से जीत दर्ज करने वाली चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) की उम्मीदवार शांभवी चौधरी 25 साल की उम्र में जीत दर्ज कर 18वीं लोकसभा में देश की सबसे युवा सांसद बनी हैं। शांभवी ने आईएएनएस के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। कम उम्र में सांसद बनने और युवाओं के लिए नई राहें खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं खुद को सौभायशाली मानती हूं की मैं अपने परिवार से तीसरी पीढ़ी की राजनेता बनी हूं, जनता ने मुझे चुना उसका धन्यवाद। एक पद मिला है तो मैं ये भी जानती हूं कि एक क्षेत्र की जनता की जिम्मेदारियां भी कंधों पर है, जब अपने क्षेत्र जाती थी मैं पूरा प्रयास करुंगी कि उनकी बुलंद आवाज को संसद तक पंहुचा सकूं। इसके अलावा एलजेपी और चिराग पासवान की भूमिका को लेकर किए गए सवाल पर शांभवी ने कहा कि LJP एक ऐसी पार्टी रही है जिसका स्ट्राइक रेट 100% रहा है, सिर्फ इस चुनाव में नहीं बल्कि 2014 और 2019 के चुनाव में भी जितनी सीटें मिली हैं सब जीती हैं, मुझे इतना विश्वास है कि अगर 5 की जगह 10 सीट भी मिलतीं तो वो भी हम जीतते। हमारी पार्टी के सिद्धांतों पर लोगों का विश्वास है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने के सवाल पर शांभवी ने कहा कि अगर ऐसी डिमांड जनता कर रही है तो मैं मानती हूं कि NDA के सभी नेता एक साथ बैठकर इस पर बात करें। एक बार सरकार बन जाएगी तो बिहार के सभी दल प्रधानमंत्री जी से मिल सकते हैं स्पेशल स्टेटस को लेकर और मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री जी बिहार को आगे ले जाएंगे। वहीं आरक्षण समेत अलग अलग चुनावी वादों पर एलजेपी के बीजेपी के साथ खड़े होने को लेकर किए गए सवाल पर शांभवी ने कहा कि जितने भी वादे जनता से किए गए हैं वो पूरे होने चाहिए, हमारी पार्टी ने बहुत मेहनत की है, हम सभी सीटों पर 1 लाख वोटों से जीते हैं लोगों की अपेक्षाएं हम सभी पर टिकी हुई हैं। वहीं कोई निजी अपेक्षा होने के सवाल पर शांभवी ने कहा कि नहीं, हमने जितना सोचा था उससे ज्यादा हमें मिल रहा है। मेरे लिए ज्यादा जरूरी ये है कि जनता हमें प्यार करे, जनता हमें आशीर्वाद दे।

#LoksabhaElection2024 #Electionresult #bihar #shambhavichaudhary #lokjanshaktiramvilas #chiragpaswan #youngestmp #whoisshambhaviChaudhary #jdu #biharelectionresult

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS