In Bihar, the sisayi picture has become clear at midnight. The NDA has won an absolute majority by winning 125 seats. The Mahagathbandhan had to be satisfied with 110 seats in comparison to the thorns. Lokjan Shakti Party chief Chirag Paswan is happy with the BJP's spectacular performance in the elections and has expressed his happiness in words. Chirag tweeted and congratulated PM Modi, congratulating BJP on the victory.
बिहार में आधी रात को सिसायी पिक्चर साफ हुई है. 125 सीटें जीतकर NDA ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. कांटे के मुकाबले में महागठबंधन को 110 सीटों से संतोष करना पड़ा है. चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से लोकजन शक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी शब्दों में बयां की है. चिराग ने ट्वीट करके बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए PM मोदी की जमकर तारीफ की है.
#BiharElectionResult #ChiragPaswan #oneindiahindi