मोदी सरकार (Modi Government) बननी तय है, लेकिन हर कोई जानना चाह रहा है कि इस गठबंधन की सरकार में इकोनॉमिक पॉलिसी (Economic Policies) कैसी रहेगी? आने वाले बजट में क्या खास रहेगा? सरकार क्या करे कि ग्रोथ का इंजन सतत चलता रहे? इन सब सवालों पर हमने बात की एक्सिस बैंक (Axis Bank) के चीफ इकोनॉमिस्ट (Chief Economist) नीलकंठ मिश्रा (Neelkanth Mishra) से.